गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में भारत सरकार के कार्यक्रम आयुष्मान भारत, डिजीटल मिशन के लिए पिरामल के क्षेत्रीय प्रबंधक और पिरामल की जिला स्तरीय टीम के साथ बैठक की गयी।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने इनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली और विभिन्न स्तरों पर और बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पिरामल स्वास्थ्य द्वारा भारत सरकार के कार्यक्रम आयुष्मान भारत, डिजिटल मिशन के अंतर्गत हेल्थ सिस्टम को डिजिटलाइजेशन करने के लिए काम किया जाता है।
इसके अंतर्गत जितने भी हेल्थ सिस्टम हैं, जिले के सदर अस्पताल से लेकर के सब -सेंटर तक सभी का हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एच एफ आर) किया गया है तथा सभी डॉक्टर और नर्स का एसपीआर हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री करवाया गया है। ताकि सभी स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य कर्मियो के डाटा का डिजिटलाइजेशन हो सके। जिसके माध्यम से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डिजिटलाइजेशन आयुष्मान भारत पोर्टल पर देखा जा सकेगा।
पिरामल स्वास्थ्य द्वारा सभी आम जनों का आभा आईडी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भी बनाया जा रहा है
इसके साथ ही साथ सभी हेल्थ कर्मियों का आभा आईडी लगभग बन चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि जगह-जगह आभा आईडी के लिए कैंप मोड में इसके प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रयास किया जाय। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनकी टीम द्वारा जगह जगह प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
ग्रामीण स्तर पर वालंटियर भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि वे लोगों को जागरूक करें और खुद भी आभा आईडी बनवाएं, जो कि मुफ्त में बनाया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं होता है। साथ ही पिरामल स्वास्थ्य अनमोल (अनमोल एप्लिकेशन) एएनएम ऑनलाइन पर भी काम कर रही है।इसमें सभी गर्भवती महिलाओं का डाटा रिकॉर्ड किया जा रहा है ताकि उन्हें जो सर्विस प्रदान की जा सके।
उसमें यदि किसी प्रकार का गैप है या कोई सुविधा उसको नहीं मिल पा रही है तो इसकी जानकारी डिजीटल पोर्टल से प्राप्त कर उसको वह सुविधा प्रदान की जायेगी और साथ ही साथ पिरामल स्वास्थ्य अस्पतालों के (क्वालिटी इंप्रूवमेंट) गुणवत्ता सुधार के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है जिससे कि स्वास्थ्य क्षेत्र के गुणवत्ता में और अधिक सुधार किया जा सके। उक्त बैठक में पिरामल के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञानेश कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत चौधरी और पिरामल की जिला स्तरीय टीम सम्मिलित रही।