गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के नगर थाना की पुलिस को सारण क्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने विभिन्न लूट कांडों का सही और समय से उद्भेदन करने के लिए सम्मानित किया है। दरअसल यह सम्मान नगर थाना के पूर्व इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में किए गए कार्यों के संदर्भ में मिला है।
जब ललन कुमार नगर थाना की कमान संभाले हुए थे उस वक्त उनके नेतृत्व में जो पुलिस पदाधिकारी और सिपाहियों ने कई लूट कांडों का बेहतर उद्भेदन करने में अपनी भूमिका निभाई थी, उसी संदर्भ में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिस वालों को सम्मानित करने के लिए डीआईजी सारण को पत्र लिखकर अनुशंसा किया थाा। जिसके बाद वार्षिक कार्यक्रम में इन सभी पदाधिकारियों को डीआईजी, सारण विकास कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।
इसमें तत्कालीन नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार, राजेश राय, राकेश कुमार सिंह, मनकेश्वर महतो, तथा सिपाही बबलू कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार और टेक्निकल सेल से प्रवीण कुमार को प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया है।