गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले में बसों के किराये में कोई समानता नहीं है। समान दूरी की यात्रा करनी हो तो अलग अलग दरों से बस कंडक्टर रुपये वसूल करते हैं और तार्किक प्रश्नों का जबाब न देकर बस यात्रियों के साथ बदतमीजी करते हैं। गोपालगंज शहर के बस स्टैंड से महमदपुर चौक की दूरी बतीस किलोमीटर है। गोपालगंज शहर से महमदपुर मोड़ तक जाने वाले बस यात्रियों को बतीस किलोमीटर की दूरी के लिए पचास रुपए किराया देना पड़ता है।
दूसरी ओर गोपालगंज बस स्टैंड से सीवान शहर के बस स्टैंड की दूरी भी बतीस किलोमीटर है। यहां से प्रत्येक दस मिनट के अंतराल पर सीधा के लिए बसें खुलती हैं। गोपालगंज से सीवान की बतीस किलोमीटर दूरी के लिए बस वाले कंडक्टर, यात्रियों से अस्सी रुपए किराया वसूल करते हैं जबकि उतनी ही दूरी गोपालगंज से महमदपुर के लिए बस वालों ने पचास रुपए किराया निर्धारित किया है।
विडम्बना है कि गोपालगंज जिले में ही एक ही दूरी के लिए अलग-अलग किराया वसूले जाते हैं और यहां के बस यात्रियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने जिला पदाधिकारी से किराया की इस विषमता पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।