Bhagalpur: अजगैविनाथ गंगा घाट में गहरे पानी में चले जाने पर पुर्णिया के एक युवक की डुबने से हुई मौत



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

▪️गंगा घाट में स्थानीय पुलिस एंव एसडीआरएफ टीम पहुचकर पुर्णिया के डुबे युवक की शव की खोजबीन में जुटी

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण पुर्णिया के रहनेवाले एक 40 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूब गया। डूबे हुए युवक की पहचान पुर्णिया जिला के भट्टा बाजार निवासी 40 वर्षीय युवक रंजन कुमार के रूप में हुई है। 

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा पंचायत के नियामतपुर गांव में अपने रिलेशन में श्राद्ध के क्रिया कर्म में पहुंचा था। जिसके पश्चात रंजन कुमार अपनी पत्नी जुली देवी और परिजनों के साथ गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ गंगा तट पहुुंचा था। तभी रंजन कुमार गहरे पानी में चले जाने पर डूब गया। 

घटना की सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए एसडीआरएफ टीम को गंगा घाट में बुलाकर डुबे युवक रंजन कुमार की खोजबीन की जा रही है| वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|