गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए प्रतिदिन नए-नए रुख अख्तियार किए जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने स्वयं जिले के सीमावर्ती इलाके में निरीक्षण किया है। एसपी ने खास कर के उत्तर प्रदेश के जिले से जुड़े बिहार की सड़कों पर सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
यह मानना है पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात का जिससे जिले के बाहर से आने वाले अपराधी अथवा जिले में अपराध करके यहां से बाहर भाग जाने वाले अपराधियों को पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक का मानना है कि अक्सर बड़े अपराध के मामलों में अपराधी बाहर से आ रहे हैं और कोई अपराध करने के बाद पुनः जिले के सटे अन्य राज्यों के जिले में जाकर छुप जाते हैं।
शराब की तस्करी को लेकर भी गोपालगंज में अलग-अलग दिशाओं से शराब तस्करों का वाहन प्रवेश कर रहा है इसलिए पूरे सीमावर्ती इलाके में पुलिस विशेष अभियान चलाएगी ताकि अपराधियों और शराब तस्करों पर नकेल कसी जा सके। इसकी जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक ने हथुआ के मछागर लक्षीराम गांव के बाहर चंवर में सीमावर्ती इलाके का दौरा किया और वहां के क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।