Bihar: सीमांचल में गिरफ्तार हुआ आईपीएल सटोरियों का पहला गिरोह, बंगाल कनेक्शन और टेरर फंडिंग की जांच तेज



बिहार

कटिहार पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के मुख्य सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार में आईपीएल के खेल में सट्टा लगाने वाले पहले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कटिहार पुलिस ने चार लाख पैंसठ हजार नकद के साथ पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिले में आईपीएल में सट्टा लगाए जाने की सूचना नगर व सहायक थाना को मिली थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया बेलौन थाना क्षेत्र सहित शहर व सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सट्टेबाजी के मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को 4.65 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

सट्टा में लगाया जा रहा लाखों

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड सहित सोलह मोबाइल बरामद किए हैं. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी शैलेश कुमार ने रविवार देर शाम नगर थाना में पत्रकार वार्ता कर बताया कि नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में व्यापक रूप से सट्टा खेला जा रहा है. सट्टे के धंधे में शामिल मुख्य सरगना सहित अन्य लोगों पर लाखों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है.

मुख्य सरगना समेत गुर्गे गिरफ्तार 

सहायक थानाध्यक्ष आलोक कुमार को थाना क्षेत्र में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के सरगना के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को देते हुए उनके निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल ने दुर्गासाह पिता गणेश साह एवं उसके सहयोगी अमित पासवान पिता रामप्रवेश पासवान निवासी ललियाही को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन अन्य गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पुछताछ के दौरान उसने सट्टे खिलवाने में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। इसके साथ ही उसके द्वारा दिए जानकारी पर छापेमारी कर नारायण तिवारी पिता राजकुमार तिवारी मोफड़गंज, चंद्र नायक पिता स्व मोहन लाल नायक नया टोला एवं कपिलदेव साह पिता शशि मोहन निवासी भेलागंज बलिया बैलोन निवासी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से 4 लाख 65 हजार 500 रुपए, तीन लैपटॉप, 16 मोबाइल, दो टैब, 11 पासबुक, छह एटीएम व दो क्रेडिट कार्ड  बरामद किया गया है.

सामने आया बंगाल कनेक्शन, टेरर फंडिंग की जांच जारी

एसडीपीओ ने बताया कि उनके लैपटॉप की भी जांच की गई, जिसमें कई खुलासे सामने आए हैं। इसके अलावा कई तरह के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके अलावा कई सिंडिकेटर्स के नाम भी सामने आए हैं। मामले में जिन लोगों को प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईपीएल का बंगाल कनेक्शन सामने आ रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले को बंगाल के जरिए टेरर फंडिंग की तरफ मोड़ा जा रहा है.