Dhanbad: करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा है भव्य शिव मंदिर, यहां बैठ सकेंगे 100 से अधिक श्रद्धालु, जानें क्या होगा आकर्षण का केंद्र



धनबाद

सरायढेला स्टील गेट स्थित शिव मंदिर धनबाद के प्रांगण में सवा करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. दो मंजिल के इस मंदिर परिसर में पार्किंग सहित सौ से अधिक श्रद्धालुओं के एक साथ बैठने की जगह होगी। मंदिर के हर कोने में लगी विशेष कलाकृति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की आर्किटेक्ट कंपनी को सौंपी गई है। उक्त जानकारी बुद्ध बाबा ट्रस्ट के सचिव राज किशोर महतो ने दी. ट्रस्ट के सचिव ने रविवार को मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि एकत्र करने के लिए हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी.

जनभागीदारी पर जोर

बैठक में मुख्य रूप से मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्माण के लिए राशि एकत्रित करने पर चर्चा हुई। सभी ने मंदिर निर्माण में जनभागीदारी पर जोर दिया। ट्रस्ट के सदस्य विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण के लिए दान देने का आग्रह करेंगे. बैठक के दौरान इसकी रूपरेखा तैयार की गई।

ट्रस्ट का गठन

शिव मंदिर के नव निर्माण के लिए बूढ़ा बाबा ट्रस्ट का गठन किया गया है। यह निर्माण कार्य इसी ट्रस्ट की देखरेख में हो रहा है। गौरतलब हो कि सरायढेला स्टीलगेट स्थित शिव मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। इस वजह से श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सरायढेला, कोलाकुसमा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने नए सिरे से मंदिर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया है।

ट्रस्ट में हैं 11 पदाधिकारी 

ट्रस्ट में 11 पदाधिकारियों के अलावा कुल 31 सदस्य शामिल हैं. ट्रस्ट की ओर से बैंक खाता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।