Messaging Apps: कश्मीरी आतंकी द्वारा प्रयोग किए जा रहे 14 मैसेजिंग ऐप्स को केन्द्र सरकार ने किया ब्लॉक, पाकिस्तान से भेजे जा रहे थे मैसेज


Messaging Apps

केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेजिंग ऐप को ब्लॉक कर दिया है। वे अब देश में उपयोग नहीं किए जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किए जाने की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। आतंकी इन ऐप के जरिए चरमपंथियों तक अपना संदेश पहुंचा रहे थे और इन्हीं पर उन्हें पाकिस्तान से ही संदेश मिल रहे थे. 

सरकार ने यह फैसला सुरक्षा बलों, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर लिया है। जिन ऐप्स को बैन किया गया है उनमें BeeChat, Nandbox, IMO, Element, Second Line, Jangi, Threema, Enigma, Media Fire और Briar शामिल हैं।

इन सभी का इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इसके अलावा वे ओवरग्राउंड वर्कर भी इनका इस्तेमाल कर रहे थे, जो आतंकियों की मदद करते हैं। इन लोगों में आम नागरिक की तरह रहने वाले लोग भी शामिल हैं। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियों ने अपनी जांच में पाया था कि आतंकी इनका इस्तेमाल कर रहे थे. 

इन ऐप्स का भारत में कोई प्रतिनिधि नहीं है। ऐसे में इनकी शिकायत करना आसान नहीं था और इस वजह से आतंकी इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे. अब सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे आतंकियों के लिए अपना नेटवर्क चलाना आसान नहीं होगा.

गृह मंत्रालय को कई एजेंसियों ने बताया था कि इन ऐप्स का इस्तेमाल आतंकियों की मदद के लिए किया जा रहा है। इन एप पर भेजे गए संदेशों के जरिए कश्मीर घाटी में युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की जा रही थी. इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत ब्लॉक किया गया है। पिछले कुछ सालों से भारत सरकार ने लगातार आतंकियों के नेटवर्क पर शिकंजा कसा है। 

एनआईए और ईडी जैसी एजेंसियां ​​भी आतंकियों के फंडिंग नेटवर्क पर नकेल कस चुकी हैं। पिछले कुछ सालों में छापेमारी तेजी से बढ़ी है और टेरर फंडिंग करने वालों पर नकेल कसी गई है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सरकारी सेवा में रहते हुए आतंकवादियों की मदद करने वालों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।