बिहार
बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र के लकरामा पंचायत के केरवार गांव में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम जीएसआई द्वारा करीब 320 फीट तक खुदाई की जा चुकी है. पिछले दो सप्ताह के दौरान उत्खनन स्थल से करीब 30 पेटी पत्थर के नमूने आधुनिक मशीनों से जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। खुदाई में जुटाए गए पत्थरों के नमूनों में काले और सुनहरे पत्थर भी शामिल हैं। उम्मीद की जाती है कि यहां बड़ी मात्रा में सोना और अन्य कीमती खनिज पाए जा सकते हैं। जीएसआई टीम द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण कार्य लगभग एक महीने और जारी रहने की संभावना है।
गौरतलब हो कि केरवार गांव निवासी मेघलाल यादव, सर्वजीत कुमार, मुरलीधर यादव और योगेंद्र यादव के 10 कट्ठों के भूखंड पर जीएसआई की टीम द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है. कई बड़ी आधुनिक मशीनों से ड्रिलिंग कर जमीन से बेलनाकार पत्थरों के नमूने निकाले जा रहे हैं, जो काले, सुनहरे और अन्य रंगों के भी हैं. खुदाई स्थल पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां से निकलने वाले अलग-अलग रंग के पत्थरों और अन्य सामग्री के फोटो या वीडियो लेने पर रोक लगा दिया गया है। यदि यहां से निकलने वाले नमूनों की जांच के बाद सोना या अन्य बहुमूल्य खनिज की पुष्टि होती है तो खदान आवंटन के बाद खुदाई का कार्य शुरू किया जायेगा.
ज्ञात हो कि इलाके के बुजुर्गों का दावा है कि ब्रिटिश शासन के दौरान भी यहां खुदाई का काम चल रहा था। यहां मौजूद बड़े-बड़े गड्ढे भी खुदाई की पुष्टि कर रहे हैं। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम द्वारा की जा रही खुदाई में सुनहरे और काले रंग के पत्थरों से सोना और अन्य कीमती खनिज मिलने की संभावना भी बढ़ रही है. हालांकि विभागीय अधिकारी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं।