Jharkhand: पुलिसकर्मियों का आतंक! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान सुरक्षा के नाम पर आम लोगों से की गई अभद्रता


रांची

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24, 25 और 26 मई को झारखंड की राजधानी रांची में थीं. उनकी सुरक्षा के लिए हजारों सशस्त्र और लाठी दल के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सैकड़ों जगहों पर बैरिकेडिंग की गई। मुख्य सड़क से जोड़ने वाली शाखा सड़क में बेरिकेडिंग की गई थी। जहां बैरिकेडिंग की गई थी, वहां सुरक्षा में पुलिसकर्मी लगाए गए थे। बैरिकेडिंग में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने आम लोगों से बदसलूकी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरिकेड्स से सात-आठ फीट दूर रहने वाले वाहनों के चालकों के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की। डिबडीह पुल के नीचे से मुख्य सड़क पर आ रहे एक वाहन में कार्यरत प्रबंधक ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने गाली गलौज करते हुए उसे पीछे रहने को कहा. इसी तरह अरगोड़ा चौक पर भी एक युवक जिसे राज अस्पताल में रक्तदान करने आना था, उसे भी नहीं आने दिया गया.

उसके साथ अभद्रता और अभद्र व्यवहार भी किया। युवक किसी तरह राज अस्पताल पहुंचा। किशोरगंज चौक पर प्रसाद बांटने वाला अपनी स्कूटी से नारियल लाने का प्रयास कर रहा था। वह बेरिकेडिंग से काफी दूर खड़ा था, फिर भी पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और उसे रोका और दो-तीन गोलियां चलाईं। वहां खड़े अन्य लोगों ने भी इसका विरोध किया। लोगों का कहना था कि पुलिसकर्मियों का इस तरह का व्यवहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचना चाहिए, ताकि भविष्य में पुलिसकर्मी इस तरह का व्यवहार न करें.