Jharkhand: रेल फाटक के पास करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की हुई मौत, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर हुआ हादसा

झारखंड

हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच नीचतपुर रेल फाटक के पास एक बड़ी घटना हुई, जिसमें 6 लोग जिंदा जल गए और एक दर्जन से अधिक झुलस गए. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीचपुर रेल फाटक के पास कुछ मजदूर बिजली के खंभा गाड़ रहे थे और उन्होंने बिजली बंद नहीं किया था. काम के दौरान खंभा लड़खड़ा कर 25000 वोल्ट के तार से टकरा गया। जिसके बाद करंट लगने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है. जबकि कई झुलस गए हैं। यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ है. घटना के बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. जानकारी के अनुसार अभी एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

बताया जा रहा है कि मजदूर लातेहार, पलामू और इलाहाबाद के बताए जा रहे हैं. मृतकों में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सुरेश मिस्त्री, श्याम भुइया, संजय राम व एक अन्य शामिल हैं। सूचना मिलने पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, हादसे के बाद आम लोगों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। लोग इस घटना के लिए ठेकेदार और रेलवे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर रेल प्रशासन की लापरवाही होती तो यह हादसा नहीं होता।