Bihar: कटिहार के एक घर से 3 राज्यों के 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, हरियाणा की लड़की के कारण गैंग का हुआ पर्दाफाश


बिहार

हरियाणा के यमुनानगर साइबर थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में हरियाणा से साइबर पुलिस की टीम कटिहार पहुंची और सहायक थाना पुलिस की मदद से रविवार को बरमसिया स्थित एक घर में छापेमारी कर साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान 11 अलग-अलग जिलों और राज्यों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 30 मोबाइल, 35 सिम, 8 लैपटॉप बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपितों से सहायक थाना पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

हरियाणा के एक पीड़िता ने किया शिकायत 

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रीति जौहर ने हरियाणा के यमुनानगर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों ने कोरियर ट्रैकिंग के जरिए 4.54 लाख रुपये की ठगी की है. साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो घटना के तार बिहार के सहरसा से जुड़े पाए गए।

सहरसा से 1 साइबर अपराधी गिरफ्तार, खोले सारे राज

यमुना नगर साइबर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक महरूफ अली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सहरसा में छापेमारी कर संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब संजीत से पूछताछ की तो उसने नीतीश और उसके गिरोह की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया। हरियाणा पुलिस ने जब नीतीश के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह कटिहार का रहने वाला निकला।

8 लैपटॉप, 30 मोबाइल समेत कई समान हुए बरामद

हरियाणा पुलिस की कटिहार पहुंचने की सूचना एसपी को दी गई। यमुनानगर साइबर पुलिस टीम ने एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित बुद्धू चौक स्थित किशोर चंद ठाकुर के घर पर छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर अपराधी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। छापेमारी में कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, दो रजिस्टर बरामद हुए हैं.

महाराष्ट्र, लुधियाना और बिहार के कई जिलों के युवा शामिल 

साइबर ठगी में गिरफ्तार आरोपियों में एक लुधियाना, एक महाराष्ट्र और एक बिहार के सहरसा, बांका, सारण व मधेपुरा का रहने वाला है. जो कटिहार में किराए के फ्लैट में इस गिरोह का संचालन कर रहा था। साइबर ठगों ने एक रसोइया की भी बहाली की थी। ताकि उनका खान-पान ठीक से हो सके।

इन्हे पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीतीश कुमार- पिता उमेश शाह ,हरिओ

राम कुमार पिता अर्जुन सोहा थाना सोनबरसा जिला सहरसा

संत कुमार पिता दिलीप कुमार चौहान सिरादे कॉलोनी थाना बलगांव जिला सहरसा

चंदन कुमार पिता श्यामसुंदर यादव जमाल नगर बड़ाबन्नी थाना सलखुआ जिला सहरसा

कशिश धौबड़ी पिता धर्मेंद्र धौबड़ी, दुगरी थाना लुधियाना

आशीष कुमार नागौ सिंह सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा

वीरेंद्र कुमार पिता गणेश यादव कटोरिया जिला बांका

विश्वजीत कुमार पिता भूषण राय हासिलपुर थाना नयागांव जिला छपरा

प्रभात कुमार पिता रणजीत सिंह रामपुर थाना जंदाहा जिला वैशाली

अंकित कुमार पिता सुनील कुमार झा थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा

अभिषेक कुमरे, पिता संजय कुमरे थाना डेढ़ गांव जिला पुणे महाराष्ट