अयोध्या
अयोध्या के चर्चित स्कूल सनबीम के हाई स्कूल की छात्रा से गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सात सदस्यीय टीम की जांच की निगरानी एसपी सिटी मधुबन सिंह व सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है. यह फैसला छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लिया गया है।
मामले में अयोध्या पुलिस ने स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल और खेल शिक्षक के खिलाफ गैंगरेप, हत्या और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उन तथ्यों का खुलासा नहीं किया है जो उनसे पूछताछ के संबंध में सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि कई ऐसे बिंदु हैं, जिनसे जानकारी मिलने के बाद जांच की जाएगी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कहा कि अब डीआईजी मुनिराज जी ने आगे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं, छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही स्लाइड टेस्ट की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। बच्ची के कपड़ों समेत कुछ अन्य स्लाइड्स को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है। एसआईटी इसे अपनी जांच में शामिल करेगी। वहीं इस मामले को लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक संगठन लगातार आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर रविवार को कैंडल मार्च भी निकाला गया है।
डीआईजी मुनिराज ने बताया कि मनोरंजन के लिए मामले को लेकर सरकार को पत्र भेजा जा चुका है. जल्द ही टीम आकर स्पॉट रीक्रिएट करेगी, इससे जांच में मदद मिलने की संभावना है। पुलिस के मुताबिक, छात्र जिस जगह गिरा था, वहां से खून के निशान भी हटा दिए गए हैं। अयोध्या में 27 मई को 10वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल की छत से गिरकर मौत हो गई थी. छात्र अयोध्या के रायबरेली रोड बायपास का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक छुट्टी के बाद बेटी को स्कूल बुलाया था।
बेटी के स्कूल में झूले से गिरकर घायल होने की जानकारी दी। जबकि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में वह स्कूल की छत से गिरती नजर आ रही थी। परिजनों की शिकायत पर कैंट थाने में स्कूल प्रबंधक बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया और खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया को गिरफ्तार किया गया है.