Jobs in Railway
कई युवा ऐसे हैं जो रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SCER) बिलासपुर के तहत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए बिहार के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और साथ ही पात्र उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को एससीईआर की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया है जारी
उम्मीदवार 3 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि आवेदन की प्रक्रिया 3 मई 2023 से ही जारी है। रेलवे भर्ती 2023 के तहत कुल 548 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लंबर, शीट मेटल वर्क, टर्नर, स्टेनो (अंग्रेजी और हिंदी), डिजिटल फोटोग्राफर, वेल्डर जैसे पद शामिल हैं।
इतने पदों पर भर्ती
बढ़ई - 25, कोपा-100, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 6, इलेक्ट्रीशियन - 105, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिकल) - 6, फिटर - 135, इंजीनियर- 5, पेंटर - 25, प्लंबर - 25, शीट मेटल वर्क - 4, स्टेनो (अंग्रेजी) - 25, स्टेनो (हिंदी) - 20, टर्नर- 8, वेल्डर - 40, वायरमैन - 15, डिजिटल फोटोग्राफर - 4 , कुल- 548
आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए
नौकरी पाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए युवाओं को 10वीं कक्षा हाईस्कूल या मैट्रिक के साथ संबंधित स्ट्रीम में आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। या अधिकतम आयु सीमा में भी नियमानुसार छूट दी जाएगी। बता दें कि 3 जून 2023 तक आवेदन की आखिरी तारीख है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने का समय 23:59 बजे तक है। इससे पहले अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा।