Bhagalpur: पहले सिर से मां पिता का साया उजड़ा फिर सगे चाचा ने किया अनाथ को बेघर



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद 

भागलपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप स्तब्ध हो जाएंगे। पहले तो दो बच्चे के मां पिता का साया उसके सर पर से उजड़ जाता है। वह बिल्कुल अनाथ हो जाता है। वहीं दूसरी ओर उसके सगे शराबी चाचा ने सारा जमीन औने पौने भाव में बेच दिया। साथ ही सर छुपाने के लिए एक घर था वह भी बेच दिया। घर से बेघर दोनों बच्चे इधर उधर भटक रहे हैं, कहां जाएं कहां खाए कहां क्या करें यह भी उसे नहीं मालूम। 

ताजा मामला भागलपुर के ईसीपुर बाराहाट का है, जहां विनोद मुर्मू के बेटे जितेंद्र मुर्मू और उसका छोटा भाई अपने हक की लड़ाई के लिए भटक रहा है। वह आज भागलपुर के सिटी एसपी अमित रंजन के कार्यालय पहुंचा और वहां जाकर अपनी कहानी बताई। साथ ही उन्होंने आवेदन भी जमा किया उनकी पूरी कहानी जानकर सिटी एसपी ने कहा जल्द इस पर जांच टीम बैठा कर दोषियों को कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी और जो इस जमीन के हकदार होंगे उन्हें दिलाने की हरसंभव कवायद की जाएगी। 

गौरतलब हो कि यह जमीन आठ से नौ बीघा उनके शराबी चाचा ने ओने पौने दाम में पीने खाने की लत में बेच चुका है। जितेंद्र मुर्मू ने बताया जब हमारे पिताजी और मां का देहांत हो गया तो हम लोग 6 साल बाहर रहने चले गए थे। जब वापस आए तो सब कुछ बदला हुआ था ना ही रिश्ता दिख रहा था और ना ही जमीन जायदाद। जबकि यह जमीन मेरे दादा की थी। जब भी मैं उस जमीन पर जाता हूं तो मेरे चाचा मारपीट और गाली गलौज कर भगा देते हैं। आखिर मैं कैसे क्या करूं, मुझे इंसाफ चाहिए।