Bhagalpur: ऑटो और कार में भीषण टक्कर दो लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

 

भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर में तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। दरअसल बायपास पीओपी अंतर्गत बाउंसी बांका रोड स्तिथ बैजनी के पास एक कार और ऑटो में भीषण टक्कर हुई जिसमें ऑटो में बैठे सवारी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस घटना में कुल पांच लोग जख्मी हुए है जिसमें तीन महिला एक पुरुष और एक किशोर घायल हैं। 

घायलों का नाम कोल्हा नारायणपुर निवासी सुभाष प्रसाद सिंह, पूनम देवी, विकास कुमार, सुलोचना देवी बताया जा रहा है। मामले को लेकर घायलों ने बताया कि वे लोग भागलपुर से जगदीशपुर की तरफ जा रहे थे ‌ तभी तेज रफ्तार से आ रही कार मैं ऑटो में टक्कर मार दी जिससे वे लोग ऑटो से बाहर सड़क पर गिर गए। वहीं घटना के फौरन बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फोन किया तभी अस्पताल की एंबुलेंस फौरन मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। 

पांचों में से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। पूनम देवी के सर में काफी चोट लगी है, जिससे काफी खून भी जा रहा है। वही सुभाष चंद्र सिंह के सर में भी काफी चोटें आई है। फिलहाल मायागंज अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है, जबकि पुलिस कार मालिक की तलाश में जुट गई है।