भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
मालदा डिवीजन डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चौबे द्वारा निगरानी किए गए मिशन "सुधार" (सर्विस अपग्रेडेशन, डीकंजेशन एंड होलिस्टिक एक्शन फॉर एमेनिटीज रिस्टोरेशन) के तहत आज दिनांक 19.05.23 को सीनियर की देखरेख में मालदा डिवीजन में एक सरप्राइज स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
डीसीएम मालदा पवन कुमार इस गहन अभियान के दौरान एसीएम/टीसी/एमएलडीटी तापस कुमार बिस्वास वाणिज्यिक कर्मचारियों, टीटीई और आरपीएफ कर्मियों के साथ उपस्थित थे। बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए विशेष ट्रेन के माध्यम से महाराजपुर-करमटोला-साहिबगंज-तिपहाड़-बरहरवा सेक्शन के बीच यह अभियान चलाया गया।
बताया गया कि आज कुल 945 पेनल्टी के मामले किए गए और जुर्माना के रूप में 574540/- रुपये की राशि वसूल की गई है. साथ ही कहा कि इन आश्चर्यजनक चेकिंग कार्यक्रमों का उद्देश्य यात्रियों की बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाना और उन्हें किसी भी ट्रेन में चढ़ने से पहले एक वैध टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।