भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के नवगछिया गोपालपुर अंचल अंतर्गत जमीनी विवाद में सीओ राजकिशोर शर्मा का भूमिका संदिग्ध होने का मामला प्रकाश में आया है। मामला गोपालपुर अंचल के डुमररिया पंचायत गांव का है, जहां भूमि विवाद मामले में डुमररिया गांव के पीड़ित विजय कुमार मंडल ने जमीन मापी के एवज में आमीन तरुण कुमार के उपर मापी रसीद के आलावा 10000 रुपैया अवैध रूप से लेने का आरोप लगाया है।
इस संदर्भ में पीड़ित विजय मंडल ने गोपालपुर अंचल के सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित विजय कुमार मंडल का कहना है कि गोपालपुर अंचल के अधिकारी द्वारा जमीन मसले के निपटारे के लिए मापी की बात हुईं थी, जहां उनके जानकारी और आदेश पर जमीन मापी कराने के लिए अमीन तरूण कुमार को नियुक्त किया गया। जमीन मापी की तय समय-सीमा निर्धारित भी की गयी।
इस दौरान जमीन मापी के लिए अमीन तरूण कुमार ने कहा कि पुलिस बल के साथ जमीन की मापी होगी इसके लिए रसीद के अलावे पुलिस प्रशासन को मैनेज के लिए दस हजार रुपए लगेंगे। मजबूरन पीड़ित विजय मंडल को नगद दस हजार रुपए नजायज रूप से देना पड़ा, लेकिन आजतक संतोषजनक जमीन मापी नहीं हो पाया। पीड़ित विजय मंडल गोपालपुर अंचल कार्यालय का अभी तक चक्कर लगा रहे है।
वहीं अब पीड़ित विजय मंडल द्वारा गोपालपुर सीओ को आवेदन देकर अमीन तरुण कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें, जमीनी विवाद में सीओ का भूमिका संदिग्ध है। सीओ जमीनी विवाद मसले में सक्रिय भूमिका नही निभाते हैं, जिसके कारण भूमि विवाद में काफी बढ़ोतरी हो गयी है। ज्ञात हो कि डीएम के आदेश पर गोपालपुर अंचल में कुछ माह पूर्व में रिश्वत के मामले में नाजिर के उपर प्राथमिकी दर्ज भी किया था बाबजूद सुधार नहीं हो पाया है।