Bihar: गोरी महिला के चक्कर में हनी ट्रैप में फंसा कारोबारी, जानिए कैसे ठगे गए चार लाख रुपए


भागलपुर

बिहार के भागलपुर में एक कारोबारी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफा बाग चौक के पास रहने वाले विजय शुक्ला ने एक ब्रिटिश महिला के जाल में फंसकर चार लाख रुपये गंवा दिये. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच में पुलिस साइबर सेल और टेक्निकल ब्रांच की मदद ले रही है.

पीड़ित विजय शुक्ला ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान वह डायवोर्स मैट्रीमोनी एप के माध्यम से मिस डेनियल जेमिसन नाम की महिला के संपर्क में आया था. वह यूनाइटेड किंगडम (यूके) की रहने वाली थी। उनसे लगातार बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह 16 मई को भारत आने वाली हैं, जहां वह देश के कई शहरों का दौरा करेंगी. इस बाबत उन्होंने अपने टिकट भी उन्हें भेज दिए थे। 16 मई को उन्हें बताया गया कि महिला के पास 1.40 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट है और उसे कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है.

कुछ देर बाद महिला ने फर्जी कस्टम अधिकारी से भी बात की। विनय यादव नाम के एक व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए उसे फोन किया और कुछ चार्ज देकर छोड़ने की बात कही। उन्होंने 75-75 हजार रुपये दो बार और एक बार 2 लाख 42 हजार रुपये, कुल 3 लाख 92 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए उक्त बैंक खातों में ट्रांसफर किए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है।

उन्होंने एक कस्टम अधिवक्ता से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और उक्त मामले की जानकारी निकालने को कहा. अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि उक्त नाम की कोई महिला यात्री उस तिथि को ब्रिटेन से भारत नहीं आई थी। इसके बाद उन्हें पूरा मामला समझ में आया। उन्होंने इस संबंध में कई जानकारों से संपर्क कर जोगसर थाने में उक्त आवेदन दिया. थानाध्यक्ष एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई व जांच की जा रही है.