भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर में लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही है। ताजा मामला गोराडीह प्रखंड के नदियामा का है, जहां एक 85 वर्षीय युवक की आग में झुलसने से मौत हो गई है।
गोराडीह प्रखंड के नदियामा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में शनिवार की देर शाम चूल्हा की चिंगारी उड़ने से दो घरों में आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में खलबली मच गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर आग इतनी तेज थी की आग की लपटों में आए 85 वर्षीय प्रसादी मंडल भी झुलस गए।
उन्हें बचाने गए एक और युवक आग की चपेट में झुलस गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। वही झुलसे हुए 85 वर्षीय प्रसादी मंडल की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि आग की चपेट में आने से दोनों घरों में लाखों का नुकसान हुआ है।