Bengabad: गांडेय विधानसभा स्तरीय भाजपाइयों की बैठक हुई सम्पन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय



बेंगाबाद, गिरिडीह

खंडोली के समीप स्थित एकल विद्यालय परिसर में सोमवार को गांडेय विधानसभा स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बेंगाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने की. कार्यक्रम में भाजपा के सात मंच मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे. 

जून माह में विभिन्न स्थानों पर भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की सफलता के लिए आवश्यक रणनीति तय की गई थी. गांडेय 02 जून को विधानसभा स्तर पर संगठन के ध्वज, पोस्टर व बैनर के साथ भाजपा प्रदेश की उत्तर पूर्वी सरकार द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत किए गए विकास कार्यों को लेकर विकास कार्यों की घोषणा करने का निर्णय लेंगे. तीर्थ के रूप में ले लिया है। 10 जून को कोडरमा लोकसभा स्तरीय सम्मेलन बगोदर, 13 जून को गांडेय जिला स्तरीय सम्मेलन एवं 19 जून को बेंगाबाद के बहादुरपुर में हितग्राही सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

सेवा की भावना से काम करती है भाजपा : जयप्रकाश 

सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता योजना नहीं चाहता है। कार्यकर्ता देशहित और सर्वांगीण विकास के लिए कार्यकर्ता संगठन में निःस्वार्थ भाव से कार्य करता है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, चिंतामणि सिंह, राजेश पोद्दार, मनोहर यादव, मितनारायण वर्मा, प्रकाश यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, अरुण हाजरा, संजय हाजरा, सुधीर शर्मा, अजय राणा, रंजीत स्वर्णकार सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया.