Giridih: धनवार के निवर्तमान अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर पर भाजपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आवेदन देकर किया जांच का मांग


धनवार, गिरिडीह

भाजपा नेता विकेंद्र साहू ने धनवार के निवर्तमान अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर के अंदर के सभी पेड़ों को काटकर बेचने और पीडब्ल्यूडी की जमीन खरीदने-बेचने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में आवेदन दिया है.

दिए गए आवेदन में साहू ने कहा कि धनवार के निवर्तमान अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय व प्रखंड सह अंचल अधिकारी व कर्मचारी के आवास के लिए नवनिर्मित भवन की एनओसी देने में पद का दुरूपयोग किया. धनवार ब्लॉक सह सर्कल परिसर में सभी पेड़ों को काटने के बाद निजी इस्तेमाल के लिए लाकर अवैध रूप से बेच भी दिए।

इतना ही नहीं उक्त अधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने पद का गलत इस्तेमाल कर कई अवैध काम किए हैं। जिला परिषद की जमीन (खाता 197, प्लॉट 102 व थाना नंबर 214) को भी खरीद-फरोख्त कर रिजेक्ट कर दिया गया। डोमायडीह स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन जिसका प्लॉट नंबर 137, थाना नंबर 90, खाता नंबर 11 है, को भी खरीद बिक्री के बाद रिजेक्ट कर दिया गया।

साहू ने भ्रष्टाचार निरोधक महानिदेशक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भवन निर्माण से पहले काटे गए सभी पेड़ों और निवर्तमान अंचल अधिकारी के कार्यकाल में हुए अन्य कार्यों की जांच की मांग की है. साहू ने मीडिया को बताया कि उक्त अधिकारी ने यहां पोस्टिंग के साथ-साथ अपने पद का दुरूपयोग किया और कई अवैध काम किए. धनवार के बाद से उन्होंने यहां से करोड़ों की मोटी कमाई की है। इस संबंध में सीओ शशिकांत शिंकर से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं.