बगोदर, गिरिडीह
भारतीय जनता पार्टी बगोदर विधानसभा के भरकट्ठा मंडल कार्यसमिति की बैठक सांसद प्रतिनिधि जिला परिषद नारायण पांडेय के आवास में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मौजुद रहें।
बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत गा कर किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें।
बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम 31 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। आगामी कार्यक्रम को लेकर भी कई चर्चाएं हुई। सभी मंच मोर्चा के मंडल कमिटी की मजबूती पर भी चर्चा किया गया। बैठक के दौरान माले छोड़ भाजपा का दामन थामने वालें ग्राम पंचायत चोंगखार के किशुन यादव के साथ दर्जनों लोग को पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर भाजपा पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवाया। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री राजेन्द्र राम ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी सह जिला सांसद प्रतिनिधि प्रशासन देवनाथ राणा, जिला सांसद प्रतिनिधि नारायण पांडेय, जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन, जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्षमण दास, सांसद प्रतिनिधि प्रमचंद कुशवाहा, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष आजाद तुरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाशिष राय, सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी रंजीत राय,महामंत्री सुरेन्द्र यादव, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री प्रवीण प्रभाकर, पंचायत समिति प्रतिनिधि विक्रम तरवे, रामलखन यादव, तिलक राय, विशेश्वर साव, मुंशी यादव, रामधनी वर्मा, रामू यादव, तारकेश्वर मंडल, दुलार महतो, धानेश्वर बैठा, राजेन्द्र शर्मा, कार्तिक यादव, निरंजन पांडे, गौरव पांडेय सहित कई उपस्थित रहे।