Amritsar Attack
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास सोमवार सुबह हुआ धमाका पिछले 30 घंटे में दूसरा बड़ा धमाका था. इससे पहले शनिवार देर रात भी इस जगह के आसपास धमाका हुआ था। इन धमाकों की आवाज तेज थी लेकिन तीव्रता कम बताई जा रही है। स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार सुबह धमाका हुआ।
इसकी खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम ने भी सैंपल कलेक्ट कर जांच में जुट गई है। ऐसे में आतंकी हमले की आशंका थी। इसके बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मामले की जांच में जुट गए हैं.
एनआईए-एनएसजी ने सीन को रीक्रिएट किया
जानकारी के मुताबिक एनएसजी और एनआईए ने इलाके की जांच करते हुए पूरे सीन को रिक्रिएट किया। इसके अलावा लगातार दो हमलों के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है. गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। यह रिपोर्ट मंगलवार शाम तक पंजाब के डीजीपी को भेजनी है।
धमाके में लो ग्रेड विस्फोटक का प्रयोग
वहीं, जांच के बाद दोनों धमाकों को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि दोनों धमाकों में बिना डेटोनेटर के लो ग्रेड विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. दो विस्फोट बिना डेटोनेटर के निम्न श्रेणी के विस्फोटक के कारण हुए। शुरुआती जांच के आधार पर दोनों बम कच्चे और आसपास के इलाकों में असेंबल किए गए बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों बम 250 एमएल सॉफ्ट ड्रिंक के केन में रखे गए थे। जमीन से गिरने या फेंकने पर ये डिब्बे फट जाते हैं। इससे पहले इस मामले में आतंकी ऐंगल से जांच की खबर सामने आई थी।