उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस कर्मियों को शर्मसार कर दिया. एक पुलिसकर्मी द्वारा स्कूली छात्रा से छेड़खानी का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल जा रही एक बच्ची के साथ एक सिपाही छेड़खानी कर रहा है. स्कूटी से स्कूल जा रही बच्ची के पीछे पुलिसकर्मी चलता नजर आ रहा है और बच्ची से छेड़खानी करता नजर आ रहा है.
वहां से गुजर रही एक महिला ने पुलिसकर्मी का छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सिपाही का नाम शहादत अली बताया जा रहा है. सिपाही कैंट थाने में तैनात है और इससे पहले भी कई छात्राओं का सिपाही द्वारा पीछा किया जा चुका है.
पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन जिस तरह से यह मामला सामने आया है, कहीं न कहीं यह खाकी को शर्मिंदा करता नजर आ रहा है. छात्रा के साथ छेड़खानी का ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. जहां एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जीरो टॉलरेंस और महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा सामने आ रहा ऐसा घिनौना वीडियो कहीं न कहीं पुलिस की वर्दी पर दाग लगाता नजर आ रहा है.
छात्रा के परिजनों ने छेड़खानी करने वाले सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल शहादत अली को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिपाही शहादत अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
छात्रा को स्कूल जाते समय पुलिस कर्मियों द्वारा परेशान किए जाने पर डीसीपी ने कहा कि कैंट थाना क्षेत्र में वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल शहादत अली आपत्तिजनक व्यवहार कर रहा है. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी का कहना है कि यूपी पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है, अगर किसी के खिलाफ ऐसा मामला आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.