आगरा
आगरा में एक दिन आई मिस्ड कॉल से प्रेम कहानी शुरू हुई। युवक और युवती की दोस्ती में नया मोड़ तब आया जब युवती को पता चला कि जिस शख्स से उसकी दोस्ती हुई थी। वह हिंदू धर्म से नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म से हैं। मुस्लिम युवक ने लड़की को घर में बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया और शादी के बाद उसका यौन शोषण किया. जब युवती को पता चला कि उसका पति कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है। फिर उसने रकाबगंज थाने में शिकायत की। शिकायत करने के बाद जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट की शरण ली।
इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रकाबगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को वर्ष 2017 में एक नंबर से मिस कॉल आई थी. जब लड़की ने फोन किया तो दूसरे पक्ष से अपना नाम राजा बताने वाला युवक बात करने लगा. इसके बाद युवक ने मुझसे दोस्ती करने की बात कही तो युवती ने गलत नंबर कहकर फोन काट दिया। लेकिन युवक युवती को दोस्ती के लिए कई बार फोन करने लगा। आखिरकार युवक और युवती में दोस्ती हो गई।
मर्जी के बगैर कराया धर्मपरिवर्तन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय की दोस्ती के बाद आरोपी युवक राजा उर्फ मोइन खान ने पीड़ित लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया और अपने परिवार से मिलाने के लिए बालूगंज स्थित अपने घर ले गया. लड़की जब उसके घर पहुंची तो उसे पता चला कि राजा हिंदू नहीं बल्कि दूसरे समुदाय से है। जिस पर लड़की नाराज हो गई और घर जाने लगी। लेकिन आरोपी राजा उर्फ मोईन खान, उसके पिता रियाज, मां जरीना, बहन बुशरा, मुस्कान और तनु ने जबरन लड़की को घर में बंधक बना लिया और अपने समुदाय के मौलवी को बुलाकर बिना उसकी मर्जी के उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. जिसके बाद लड़की का नया नाम निशा खान रख दिया गया। इतना ही नहीं पीड़ित लड़की की शादी भी घरवालों ने जबरदस्ती करा दी और निकाहनामे पर दस्तखत भी करवा दिए. कई बार लड़की ने घर से भाग जाने की सोची। लेकिन उसे जबरन घर में बंधक बनाकर रखा गया और शारीरिक शोषण भी किया गया।
कई हिंदू लड़कियों की जिंदगी कर चुका था बर्बाद
लड़की के मुताबिक कुछ समय बाद राजा उर्फ मोईन से उसे एक बेटा हुआ। एक दिन घर की सफाई करते समय उसके हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे जिनसे उसे पता चला कि राजा उर्फ मोईन उससे पहले और भी कई हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका था। लव जिहाद के इस काम में राजा और उसका परिवार उसका साथ देता है। जब उसने इसका विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। वहां उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार देगा।
घबराहट के कारण कुछ दिनों तक युवती ने किसी से शिकायत नहीं की। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इसकी शिकायत रकाबगंज थाने में की, लेकिन उनकी पुलिस ने एक नहीं सुनी. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी दी और कोर्ट के आदेश पर रकाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।