गुजरात
गुजरात के अमरेली में एक तेंदुआ शहर में घूम रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इतना ही नहीं तेंदुआ शहर के लोगों और उनके घरों पर भी हमला कर रहा है. ताजा मामला कटार गांव का है, जहां तेंदुए ने दो साल के बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला. अमरेली में एक सप्ताह में जंगली जानवरों के बच्चों पर हमले की यह तीसरी घटना है।
तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर मार डाला
बीते शनिवार देर रात राजुला रेंज वन अंतर्गत कटार गांव स्थित झोपड़ी में बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बच्चा अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना के संबंध में वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने बच्चे को गले से पकड़ा और घसीटता हुआ पास की झाड़ियों में ले गया. बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया तो तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया।
तेंदुए को पकड़ने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे
वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के हमले के बाद बच्चे के गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में उन्हें पास के महुवा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, वन अधिकारी ने बताया कि आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया है, लेकिन अभी तक यह पहुंच से बाहर है.
एक हफ्ते में तीन लोगों को बना चुका है शिकार
गौरतलब है कि इलाके में तेंदुए के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले सोमवार को जिले के सावरकुंडला तालुक के करजला गांव में तेंदुए के हमले में तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि अमरेली के लिलिया तालुक में खारा गांव के पास मंगलवार को एक तेंदुए ने पांच महीने के एक बच्चे को उस वक्त मार डाला, जब वह अपने परिवार के साथ खुले में सो रहा था.