Ranchi: भारथी बीएड कॉलेज परिवार आप सभी की सफलता की भूखी है - शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर



मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ संजय प्रसाद 

माण्डर स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के प्रांगण में भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी.एड. विभाग में “Alumni Meet” का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बी.एड. के सभी सत्रों के पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं को आमंत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वर्तमान छात्रों के द्वारा पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं का पारम्परिक ढंग से नृत्य संगीत के साथ स्वागत करते हुए सभागार तक लाया गया। कॉलेज के अध्यक्ष छवि सिन्हा, निदेशक नितिन पराशर,शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर एवं प्राचार्यगणों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज के वर्त्तमान छात्र/छात्राओं के द्वारा अपने सीनियर छात्रों को स्वागत गान के पश्चात पुष्पमाला/बूके इत्यादि दे कर स्वागत किया गया।

शैक्षणिक सचिव श्रीमती दीपाली पराशर ने पूर्ववती छात्र/छात्राओं की जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि आपलोगों को दोबारा इस संस्थान में देखकर आज मैं इतनी खुश हूँ कि वास्तव में आज भी आप सभी इस महाविद्यालय परिवार के अभिन्न अंग बने हुए है। आप सभी ऊँचाई के शिखर पर पहुँचे यही मैं आपसे आशा व उम्मीद करती हूँ। हम सभी आपकी सफलता के भूखे है। 

प्राचार्य राकेश कुमार राय ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सफलता में ही हमारा मान एवं सम्मान छुपा हुआ है। आप जितना भी ऊँचाईयों के शिखर पर पहुँचेंगें उतना ही हमारे प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं शिक्षकों के लिए गौरव की बात होगी। डी.एल.एड. के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने गुजरे पलोंऔर पुराने रिश्तों का जश्न मनाने के साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने के लिए उपस्थित हमारे तराशे गये हीरे की कामयाबी की कामना करते हुए कहा कि सफलता आप सभी के जीवन का लक्ष्य है। 

कड़ी मेहनत व उत्साह के बिना कोई भी सफलता हासिल नही हो सकता है। इसलिए आपको सभी विपरित परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसारित होने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्र/छात्रा नीरज सिंह, कामीनी त्रिवेदी, रवि उरांव, ब्रजेश कुमार, मिनाक्षी कुमारी, डोली गाड़ी, सद्दाब, सफीकउल्लाह आदि ने अपने अनुभव को साझा किया। 

इस मौके पर व्याख्याता सलमा खातुन, बिनीता चौधरी, विवेक राज जायसवाल, रीभा कुमारी, कृपा शंकर, मधुरंजन तथा कर्मचारी एस.एन. सहाय, तुलसी दास, नवरंजन, पंकज कुमार शर्मा, चिन्ता उरांव, सुरेन्द्र, इमरोज, महेन्द्र आदि उपस्थित थें। मंच संचालन काजल भारती, रौशन कुमार, रबीना कुमारी तथा सलोनी प्रिया के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अर्चना तिवारी के द्वारा दिया गया।