Viral selfie: भाजपा कार्यकर्ता के साथ पीएम मोदी ने ली खास सेल्फी, बताया क्यों है उन पर गर्व


Selfie by Prime minister

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने चेन्नई दौरे के दौरान भाजपा के एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ एक विशेष सेल्फी ली। पीएम मोदी ने इस सेल्फी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने विकलांग कार्यकर्ता की भी खूब तारीफ की है. प्रधानमंत्री द्वारा ली गई इस सेल्फी की जमकर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

बता दें कि जिस विकलांग कार्यकर्ता के साथ प्रधानमंत्री ने खास सेल्फी ली उसका नाम थिरु एस मणिकंदन है. मणिकंदन इरोड से भाजपा कार्यकर्ता हैं। इसके साथ ही वह बूथ अध्यक्ष भी हैं। पीएम मोदी ने मणिकंदन के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने चेन्नई में थिरु एस. मणिकंदन से मुलाकात की. वह इरोड के एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता हैं। वह बीजेपी के लिए बूथ अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे हैं।

मणिकंदन जैसे कार्यकर्ता पर है गर्व : पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा कि मणिकंदन एक विकलांग व्यक्ति है और वह अपनी दुकान चलाता है. सबसे खास बात यह है कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा बीजेपी को देते हैं. मणिकंदन की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता पर मुझे गर्व होता है. उन्होंने कहा कि मणिकंदन की जीवन यात्रा हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रेरित करने वाली है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को हैदराबाद और चेन्नई के दौरे पर थे। दोनों ही जगहों पर उन्होंने करीब 13700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. हैदराबाद में, उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जबकि चेन्नई में उन्होंने नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (चेन्नई-कोयम्बटूर) की सौगात भी दी।