Jharkhand: गद्दार प्यार! ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागी 7 बच्चों की मां, मिला धोखा; गला दबा कर नींद में कर दी हत्या


दुमका 

झारखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 अप्रैल को एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, मृतक महिला का नाम गुड़िया देवी उर्फ ​​जीरा देवी है। मृतक महिला बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुरा ब्रह्मचारी गांव निवासी विनोद महतो की पत्नी है. मृतक महिला गुड़िया देवी 7 बच्चों की मां थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के प्रेमी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, गत चार अप्रैल को दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेल्हादमागी पहाड़ से पुलिस ने एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की थी. पुलिस का कहना है कि मृतक महिला गुड़िया देवी उर्फ ​​जीरा देवी का प्रेम प्रसंग बिहार की राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा निवासी सुबोध कुमार (39) से शुरू हुआ. जहां दोनों का पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग अवैध संबंध में बदल गया।

6 बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ हो गई फरार

इसी बीच प्रेमी सुबोध कुमार के प्यार में पागल महिला गुड़िया उर्फ ​​जीरा देवी अपने प्रेमी सुबोध कुमार के साथ अपनी 5 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी को लेकर घर से फरार हो गई. वह पटना जिले से भाग गया और झारखंड की उप-राजधानी दुमका पहुंची। यहां महिला का प्रेमी बभनी गांव निवासी सुबोध कुमार के रिश्तेदार मिथुन दास का पूर्व परिचित था, जिसके घर पर सुबोध कुमार ने अपनी प्रेमिका महिला गुड़िया उर्फ ​​जीरा देवी और उसकी 5 वर्षीय बेटी प्रिया को लेकर शरण ली थी.

गहरी नींद में प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

प्यार में पागल महिला अपने प्रेमी से शादी करने की खातिर अपने पति और 6 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी सुबोध कुमार के साथ भाग गई थी। इसी बीच मृतक महिला गुड़िया सुबोध कुमार पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। वहीं प्रेमिका को गले की हड्डी बनता देख सुबोध ने मिथुन दास, परिवार के अन्य सदस्यों वासुदेव दास, दादा फागू दास और चचेरे भाई देव नारायण दास की मदद से 23 मार्च 2023 से पहले अपनी प्रेमिका गुड़िया उर्फ ​​जीरा देवी का गला घोंट दिया. महिला की हत्या उस समय प्रेमी द्वारा कर दी गई जब महिला गहरी नींद में सो रही थी।

साक्ष्य छिपा कर फरार हुआ प्रेमी

उधर, आरोपी प्रेमी सुबोध कुमार ने महिला की हत्या करने के बाद मृतका गुड़िया देवी के शव को बोरे में बंद कर तेल्हादमागी पहाड़ की चोटी पर ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सुबोध कुमार मौके से फरार हो गया। इसी बीच सरैयाहाट थाना पुलिस को सूचना मिली कि तेलहदमगी पहाड़ से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. वहीं, महिला की पहचान और मामले को उजागर करने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ साइबर सेल की भी मदद ली.

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी मिथुन दास के घर एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची आई है. जो अचानक गायब हो गए हैं। पुलिस ने शक के आधार पर मिथुन दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान मिथुन दास टूट गए। उसने सुबोध कुमार द्वारा महिला की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी।

पुलिसिया पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने कबूला जुर्म

इस बीच बिहार पुलिस की मदद से सरैयाहाट थाने की पुलिस ने बिहार के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा गांव में छापेमारी कर आरोपी सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुबोध कुमार ने अपनी प्रेमिका गुड़िया देवी उर्फ ​​जीरा देवी की हत्या करना कबूल किया। उसने बताया कि जीरा देवी लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी। साथ ही वह शादी नहीं करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कह रही थी। जिसके बाद सुबोध ने अपने 4 साथियों की मदद से महिला की हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव के पास से घटना में शामिल साइकिल, चूड़ियां, मंगलसूत्र, कंगन मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला गुड़िया देवी की मौत की सूचना उसके पति विनोद महतो को दी। जहां पति ने ही मृत महिला का अंतिम संस्कार किया। इस मामले में एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मृतक महिला गुड़िया देवी उर्फ ​​जीरा देवी की हत्या के आरोपी उसके प्रेमी सुबोध कुमार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।