Jamua: मनरेगा, 15वीं वित्त एवं आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत प्रतिनधि मोर्चा लेने को तैयार,। बनाई गई रणनीति


जमुआ

पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य कार्यालय कक्ष में बैठक कर मनरेगा, 15वीं वित्त व आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया मिष्टू देवी ने की. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने कमीशनखोरी, नोटबंदी और भारी कमीशन को रोकने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चा खोलने की बात कही.

सदस्यों ने अंचल कार्यालय और बाल विकास परियोजनाओं में व्याप्त अनियमितताओं पर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में बर्तन क्रय के लिए 45 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। यह भी खुलासा किया जाए कि क्रय समिति कैसे बनी और कौन-कौन से बर्तन खरीदे गए। उप प्रधान रब्बुल हसन ने कहा कि डोभा निर्माण व शेड निर्माण की गुणवत्ता के साथ-साथ उसकी मात्रा की भी जांच स्थल पर जाकर की जाए.

पंचायत सदस्य गफूर ने कहा कि जिन पंचायतों में चुनाव से पहले 15वें वित्त के कार्य अंतिम हैं, वहां पहले पुरानी योजनाओं का भुगतान किया जाए और फिर नई योजनाओं का निर्माण किया जाए। बताया जाता है कि कमीशन के कारण पुरानी पूर्ण हो चुकी योजनाओं के भुगतान को टाल कर नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रधान रब्बुल हसन, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो जुनैद, पंसस बेलाल, लक्ष्मण यादव, मनोज पांडा, रोहित सिंह, उर्मिला देवी, अंजन सिन्हा सहित कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे.