बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार बच्चों की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार देर रात की है. कार में सवार लोग नैनीताल से अपने घर देवरिया जा रहे थे. यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि गाड़ी चलाते समय कार चालक को नींद आ गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार पूरा परिवार खत्म हो गया। पुलिस ने बताया कि कार में पति-पत्नी समेत 4 बच्चे सवार थे. इस हादसे में सभी की जान चली गई है. हादसे में जान गंवाने वालों के नामों की पहचान की जा रही है।
पुलिस मृतकों की पहचान आधार कार्ड से कर रही है......
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से एक आधार कार्ड बरामद किया है. यह आधार कार्ड सोनू साहू नाम के शख्स का है। पुलिस आधार कार्ड में अंकित पते के अनुसार परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। जब परिजन मौके पर पहुंचे। तभी शवों से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा सकेगी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार स्विफ्ट डिजायर है।
बहराइच में ट्रक और बाइक की टक्कर में 3 की मौत
उधर, उत्तर प्रदेश के बहराइच-सीतापुर मार्ग पर शुक्रवार को हादसा हो गया। यह हादसा एक मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच हुआ। इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान दीनानाथ, केशव राम और अजय कुमार यादव के रूप में की है. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों की मौत हो गई।
यह सड़क हादसा गुरुवार की रात उस समय हुआ जब बाइक सवार घर लौट रहे थे. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक इलाके से हादसे की सूचना मिलते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.