Jharkhand: बहू ने पहले सास को जमकर पीटा फिर कुल्हाड़ी से मार डाला, की शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पहुंची पुलिस


गुमला

झारखंड के गुमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के चैनपुर के दातरा गांव में बहू ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं वृद्धा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

वृद्ध महिला की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बहू ओदिल केरकेट्टा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा व धारदार हथियार कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. चैनपुर थाने की पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार दातरा गांव निवासी जैमन केरकेट्टा की पत्नी ओदिल केरकेट्टा का अपनी बूढ़ी सास बिबयानी केरकेट्टा से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. ग्रामीणों के अनुसार बहू ओडीले केरकेट्टा की तीन बेटियां हैं। पुत्र न होने के कारण सास-बहू में अक्सर विवाद होता रहता था।

डंडे से की पिटाई, फिर उतारी मौत के घाट

इसी बीच गुरुवार की शाम जब मृत महिला का पुत्र जयमन केरकेट्टा बाजार गया। इसी बीच बूढ़ी सास बिबयानी केरकेट्टा और बहू ओदिल केरकेट्टा के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ओडीले ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी 65 वर्षीय सास को बेरहमी से डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इतने से भी वह सन्तुष्ट नहीं हुआ, उसने घर में रखे धारदार हथियार फरसा (शंगी) से वार कर अपनी सास बिबयानी की हत्या कर दी।

शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे परिजन, पहुंची पुलिस

घटना के बाद मृतक के परिजन मामले को सुलझाते हुए मृत महिला के शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान एक ग्रामीण ने हत्याकांड की सूचना चैनपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दातरा गांव पहुंचकर मृतक महिला बिबयानी केरकेट्टा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. ओडिले केरकेट्टा की तीन बेटियां हैं। बच्चियों की उम्र 5 साल 2 साल और छोटी बेटी की उम्र महज 9 महीने है। ग्रामीण पुलिस प्रशासन से आरोपी बहू को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.