उत्तर प्रदेश
विदेश मंत्रालय में तैनात मुरादाबाद निवासी एक अधिकारी पर उनकी पत्नी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. पत्नी ने अधिकारी पर प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. कहा कि उसके साथ मारपीट की गई और गर्भपात भी कराया। पीड़िता ने इस मामले में डीआईजी से गुहार लगाई है। उनके आदेश पर महिला थाने में आरोपी अधिकारी समेत सात ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर चौकी निवासी एक महिला के अनुसार उसकी शादी 27 अप्रैल 2016 को ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. पति दिल्ली में सुषमा स्वराज्य विदेश सेवा संस्थान में कार्यरत थे। पीड़िता के मुताबिक शादी में उसके परिवार ने करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं थे।
शादी के बाद पति व ससुराल वाले 50 लाख रुपए नकद व डस्टर कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके साथ कई बार जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। एक बार आरोपी को पीटा गया और उसके कान का पर्दा फट गया। ऐसे में पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को फोन किया।
पीड़िता के मुताबिक वह शिकायत दर्ज कराना चाहती थी लेकिन उस वक्त विदेश मंत्रालय के कुछ लोगों ने मामले पर पर्दा डाल दिया. इसके बाद पति ने पीड़िता को उसके मायके भेज दिया। इस बीच, पति को ढाका, बांग्लादेश में स्थानांतरित कर दिया गया। कुछ समय बाद आरोपी ने पेरिस में अपना ट्रांसफर करवा लिया। इस दौरान वह पति के खिलाफ विदेश मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजती रहीं।
चौतरफा कार्रवाई का दबाव हुआ तो नई कार का आश्वासन मिलने पर पति चार लाख रुपए लेने और पेरिस ले जाने को तैयार हो गया। समझौते के बाद 5 फरवरी 2022 को पीड़िता अपने पति के पेरिस स्थित आवास पर पहुंची. पति फिर से उसे प्रताड़ित करने लगा।
आरोप है कि पेरिस में भी पति ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पेरिस स्थित भारतीय दूतावास में शिकायत की। पति-पत्नी के बीच विवाद से देश की छवि खराब होती देख मंत्रालय ने आरोपी पति का फिर से दिल्ली तबादला कर दिया. पति सितंबर 2022 में उसे लेकर दिल्ली लौटा लेकिन कार में बैठकर एयरपोर्ट से भाग गया। हर तरफ से निराश पीड़िता ने डीआईजी शलभ माथुर से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने महिला थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि महिला की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत ससुराल के सात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।