नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को तीन बंदरों ने दिल्ली मेट्रो की रफ्तार रोक दी। मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) पर सुबह नौ बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे तक रुक-रुक कर ट्रेनें चलीं। पीक आवर्स में मेट्रो को छह स्टेशनों के बीच एक ही लाइन पर चलाना पड़ता था। इससे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतार लग गई। भारी भीड़ के कारण यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने की अपील करनी पड़ी।
येलो लाइन पर परिचालन सुबह 5:21 बजे शुरू हुआ। वहीं कश्मीरी गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच ओएचई में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। ट्रिपिंग भी बार-बार हो रही थी। उस सेक्शन में जांच की गई तो पता चला कि अंडरग्राउंड लाइन के सेक्शन में तीन बंदर तारों से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिससे मेट्रो रुक-रुक कर चल रही थी. सूचना मिलते ही कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय के बीच पड़ने वाले छह स्टेशनों को सिंगल लाइन पर सीमित गति से संचालित किया गया, ताकि बंदरों को नुकसान न हो.
टीम ने बंदरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक, छह स्टेशनों के बीच एक ही लाइन पर परिचालन के अलावा बाकी लाइन दो लूप में चलाई जाती थी. पहली ट्रेनें हुडा सिटी सेंटर से केंद्रीय सचिवालय के बीच और दूसरी समयपुर बादली से केंद्रीय सचिवालय के बीच चलीं। इस दौरान केंद्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट के बीच एमसीडी और वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के साथ टीम ने बंदरों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सुबह नौ बजे तक पूरी लाइन पर सामान्य परिचालन बहाल हो गया। इस दौरान यात्रा का समय 40 मिनट बढ़ गया। कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा।
कब क्या हुआ
मेट्रो का संचालन सुबह 5.21 बजे शुरू हुआ। सुबह साढ़े पांच बजे मेट्रो में दिक्कत शुरू हुई। सुबह 7:43 बजे मेट्रो प्रबंधन ने ट्वीट कर फाल्ट की जानकारी दी। सुबह 8.59 बजे फाल्ट को दूर कर परिचालन सामान्य किया गया।