TVS Apache RTR 160 2v : जानिए क्या क्या हुई हैं इस नए मॉडल में बदलाव, फीचर्स से लेकर इसकी कीमत तक...…


TVS Apache RTR 160 2v

TVS Apache RTR 160 2v को कुछ महीने पहले एक नया अपडेट मिला था। इस नए अपडेट में कंपनी ने नए ग्राफिक्स डिजाइन के साथ कुछ तकनीकी फीचर भी जोड़े हैं, जिससे यह बाइक पहले से थोड़ी अलग नजर आने लगी है। TVS Apache RTR 160 2v Apache एक समीक्षा के साथ आई है जो आपको बताती है कि यह पहले से कितनी उन्नत है। 

शुरुआत करते हैं इसके लुक्स से। इस नए मॉडल में ज्यादा कुछ नहीं बदला है। देखने में यह अपाचे को पुराने जैसा फील देगा। कंपनी ने इस नए अपडेट में नया राइडिंग मोड भी दिया है। जिस बाइक का डिटेल्स देने जा रहा हूं, वह टॉप मॉडल है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है।

क्या किए गए बदलाव

Apache RTR 160 के नए अपडेट हैं, कंपनी ने फ्रंट हेडलैंप, प्रोजेक्टर लैंप को पूरी तरह से एलईडी बनाया है। वहीं, रियर प्रोफाइल में आपको एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे। साइड इंडिकेटर्स के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन हैलोजन बल्ब अभी भी इस्तेमाल किया गया है। नई अपाचे में आप नए ग्राफिक्स डिजाइन देख सकते हैं, जहां बाइक पर आपको टीवीएस रेसिंग लिखा हुआ नजर आएगा। बाइक के डायमेंशन अभी भी पहले जैसे ही हैं।

कलर एवं फीचर्स

TVS Apache RTR 160 कुल वेरिएंट में आती है, जिसमें ड्रम, डिस्क और टॉप मॉडल डिस्क ब्लूटूथ शामिल हैं। वहीं, कलर की बात करें तो कंपनी इस बाइक में कुल 5 कलर ऑप्शन दे रही है। आपको व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, रेड, ब्लू कलर ऑप्शन कलर में मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे 28 एडवांस फीचर मिलते हैं। टॉप मॉडल के मुकाबले ड्रम और डेस्क वेरिएंट में आपको फीचर्स थोड़े कम मिलेंगे।

इंजन एवं इसकी स्पीड

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 159.7 सीसी, फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 15.53 हॉर्सपावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा। बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें आपको 3 मोड्स मिलेंगे जिनमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड शामिल हैं। स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है, जबकि शहरी/वर्षा: 97 किमी/घंटा।

टायर्स एवं ब्रेक

फ्रंट और रियर टायर्स में आपको 17-17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे। टॉप मॉडल में आपको रियर टायर थोड़े चौड़े मिलेंगे। ब्रेकिंग की बात करें तो फ्रंट में 270mm पैडल डिस्क मिलेगी। वहीं, टॉप वेरियंट में रियर में डिस्क और 200mm पैडल डिस्क मिलेगी। डिस्क वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलेगा।

 वेरिएंट के अनुसार इसकी प्राइस

Drum- 1, 18, 570 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

Disc- 1, 22, 070 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

Disc BT- 1, 25, 370 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।