Bihar: पूर्वी चंपारण में मरने वालों की संख्या 31 हुई, 2 जमादार और 9 चौकीदार निलंबित


बिहार

पूर्वी चंपारण जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौतों का सिलसिला जारी है. रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह पिछले चार दिनों में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। रविवार को हुई मौतों में चार तुरकौलिया, चार हरसिद्धि और दो सुगौली के हैं। वहीं, जिले में अब तक हुई मौतों में तुरकौलिया के 14, सुगौली के सात, हरसिद्धि के छह और पहाड़पुर के चार लोगों को शामिल किया गया है. मरने वालों में ज्यादातर युवा हैं। परिजनों का कहना है कि शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है और उनमें से कई की मौत भी हो चुकी है.

वहीं रविवार को 12 बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। अभी 15 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं। सभी रोगियों ने धुंधली दृष्टि, चक्कर आना और पेट दर्द की शिकायत की है। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रख रही है.

दो जमादारों और नौ चौकीदारों को किया गया निलंबित 

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने लापरवाही बरतने के आरोप में एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के दो जमादारों और नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया है. तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि, सुगौली व रघुनाथपुर थाने के एसएचओ ने शोक जताया है. गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व अंचल निरीक्षक ने की है. रिपोर्ट आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। संबंधित एसएचओ की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

250 घरों में चलाया गया सर्च अभियान 

प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत 24 घंटे में 60 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 370 लीटर देशी शराब, 50 लीटर स्प्रिट और 1150 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. 250 घरों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस मामले में अभी भी जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, डीआईजी जयंत कांत ने डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के साथ सुगौली और हरसिद्धि में बीमार लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की और स्थिति की जानकारी ली.

इनकी हुई रविवार को मौत

जानकारी के अनुसार रविवार को तुरकौलिया में चार, हरसिद्धि प्रखंड में चार और सुगौली प्रखंड में दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें तुरकौलिया प्रखंड के सोहिल छपरा निवासी गुंजन (25), जयसिंहपुर के गुड्डू सहनी (30), शंकरसराय के रुमन राय (62) और मधुरापुर के गुलतेन मियां (55) की मौत हो गयी. हरसिद्धि प्रखंड में बैरियाडीह पंचायत के घोघराहा निवासी अजय सिंह (35), मथलोहियार के हीरालाल सिंह (62) और धवाही मुसहर बस्ती निवासी हरिलाल मांझी (40) और वीरेंद्र मांझी (35) की मौत हुई है. सुगौली प्रखंड में गिद्दा निवासी बुनियाद पासवान (35) और कौआहा निवासी अमरदेव महतो (65) की मौत हो गयी.