Bihar : सगे मा-बाप ने की अपनी 2 बेटियों की हत्या, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार, जानिए क्या हैं मामला



बिहार


वैशाली में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सगे मां-बाप ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या की है. मामला सराय थाना क्षेत्र के मनी भकुरहर गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नरेश भगत और रिंकू देवी के रूप में हुई है. उसने अपनी 18 साल की बेटी रोशनी कुमारी और 16 साल की बेटी अनु कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में अभी भी जांच जारी है।

पुलिस ने आरोपी मां से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फूट-फूट कर रोने लगी। उसने बताया कि उसकी दोनों बेटियां बार-बार घर से भाग जाती थी। इस वजह से उन्हें समाज में काफी बदनामी भी मिलती थी। दोनों ने मिलकर अपनी बेटियों को कई बार समझाया लेकिन उनके तेवर नहीं बदले। इससे तंग आकर उसने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला ऑनर किलिंग का है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहता है. वह कभी-कभी छुट्टी पर घर आता है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर जाल बिछाया है। साथ ही टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।