Tisri: जमामो में चल रहे नौ दिवसीय यज्ञ में गिरिडीह विधायक हुए शरीक, क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकास करने को लेकर बीडीओ से किए बातचीत


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार

प्रकृति की गोद मे स्थित विख्यात व प्रसिद्ध जमामो माता मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पाँचवे दिन शुबह को विधिवत वैदिक पूजा अर्चना व भव्य आरती यज्ञाचार्य सुबोध उपाध्याय के नेतृत्व में देवघर, हरिद्वार व बनारस के कई पंडित व साधु संतों द्वारा कुशल पूर्वक कराया गया। जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

इसी कड़ी में रविवार को गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू भी जमामो माता मंदिर पहुंचे और यज्ञ में शिरकत होते हुए सभी लोगों के लिए अमन चैन की प्रार्थना किए। इस दौरान समाज सेवी निरंजन राय ने गिरीडीह विधायक को गुलदस्ता देकर व गमछा पहनाकर सम्मानित कियें।

बता दें कि जमामो माता एक प्रसिद्ध व धार्मिक स्थल है, जिस कारण लोग प्रत्येक दिन कई राजनैतिक दल के लोग व दिग्गज दिग्गज नेता पहुँच कर इस मंदिर में सर झुका कर प्रणाम करतें है।

आज 80 किलोमीटर दूर गिरीडीह से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू रविवार की दोपहर जमामो माता मंदिर पहुचें। जहां उन्होंने सबसे पहले मंदिर में सर झुकाकर जमामो माता को प्रणाम कियें। उसके बाद मंदिर के चारो और घूम कर मंदिर परिसर, यज्ञस्थल और आसपास के इलाकों का मुआयना कियें।

पत्रकारों से बात करते हुइ उन्होंने कहा कि डोरंडा कि तरफ से जमामो माता में मंदिर में वह पहली बार आएं है। यह जगह प्राकृतिक घने जंगलों के बीच बसा हुआ है। यहां वह अपने जिंदगी में पहली बार आएं हैं। यहां पहुंचने के बाद उनका पूरा मन भक्ति मय हो गया है। लेकिन यहां के आसपास का नजारा देखने के बाद पता चला कि इस जगह को और भी विकास की जरूरत है। 

बता दें इसे गिरिडीह विधायक श्री सोनू ने गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पधाधिकारी संतोष प्रजापति से दूरभाष के माध्यम से बात किया और कहा कि पर्यटक विकास संबधित से क्या प्रखंड में प्रस्ताव गया है उसका एक कॉपी उन्हे चाहिए।

मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष संत कुमार राय, सचिव लक्ष्मी वर्मा, तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष रींकु बर्णवाल, मनोज यादव, कन्हैया सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।