Gopalganj: प्रधानमंत्री के मन की बात, सौवें संस्करण को सुनने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़


गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज जिले में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में जगह जगह लोगों का जमावड़ा हुआ तथा ग्यारह बजे से होने वाले प्रसारण को लोगों ने बहुत ही तन्मयतापूर्वक सुना।

प्रधानमंत्री की मन की बात का सौवां संस्करण श्रोताओं के लिए आकर्षण बना रहा क्योंकि प्रधानमंत्री की भावुकता को सुनकर लोग द्रवित हुए बिना नहीं रह सके। प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनने के लिए सेवा निवृत्त डीआईजी रामनारायण सिंह के आवास पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा थी।
  ‌
सेवा निवृत्त डी.आई.जी.रामनारायण सिंह का आवास बैकुंठपुर प्रखंड के बिजुलपुर में अवस्थित है, जहां भव्य पंडाल की व्यवस्था की गयी थी। प्रधानमंत्री की मन की बात के सौवें संस्करण का शुभारंभ होने के पूर्व सेवा निवृत्त डी. आई. जी रामनारायण सिंह ने केक काटा और उपस्थित श्रोताओं को खिलाया।
   
प्रधानमंत्री की मन की बात के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के जो संदेश प्रस्तुत किया, उससे लोग काफी खुश और प्रभावित रहे। वहीं इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, अवधेश सिन्दुरिया, लाल बहादुर शास्त्री, वशिष्ठ सिंह, लालबाबू सिंह, आमोद सिंह सहित सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।