Tisri: ग्रामीणों ने जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन जलमिनार में लगाया मनमानी बरतने का आरोप



तिसरी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : पिंटू कुमार

तिसरी प्रखंड के जमामो में जल नल योजना के तहत निर्माण कराए जा रहे जलमिनार में संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराने और घटिया सामग्री से निर्माण कराने का आरोप लगाया है। बता दें कि लोकाई पंचायत के जमामो गांव में 2 महीने से जलमिनार का निर्माण कार्य चालू है, किंतु अभी तक नही बना है। 

जानकारी देते हुए गांव के वार्ड सदस्य जय शंकर शर्मा व ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक और ठेकेदार की मनमानी चरम सीमा पर है। जलमिनार के लिए बोरिंग 300 फिट किया गया लेकिन पानी नही निकला। जिसके पश्चात बोरिंग बढ़ा कर किया जाना चाहिए था, लेकिन नही किया। इतना ही नही सीमेंट और बालू घटिया किस्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बालू में काफी मात्रा में मिट्टी मिला हुआ है। पानी टंकी के लिए दीवार खडा किया और एक दिन भी पानी नही दिया गया। जब हमलोग पूछतें है तो बोलता है ऊपर से जितना बोला गया है, उतना ही करेंगे। ज्यादा बोलेगा तो काम रोक दिया जायेगा और आगे काम नही होगा। जब कार्यरत मिस्त्री से पूछतें है कि इस तरह घटिया काम आपके द्वारा क्यों किया जा रहा है और पानी भी नही देतें है तो मित्री ने कहा कि हमलोग क्या करें जितना ठेकेदार कहेगा उतना ही करेंगे ।