प्रयागराज
माफिया अतीक अहमद व अशरफ मिट्टी में मिल गए। देर शाम अतीक अहमद और अशरफ के शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शाम करीब 7 बजे पोस्टमार्टम के बाद उनका शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंच गया है। अब थोड़ी ही देर में अतीक-अशरफ को सौंप दिया गया। इससे पहले दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। दोनों को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद मिली जानकारी सूत्रों के मुताबिक अतीक के शरीर में 8 गोलियां लगी हैं.
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे पिता को दफनाने के लिए किशोर गृह से श्मशान घाट पहुंचे. ये दोनों बेटे बाल सुधार गृह में बंद थे। अब से कुछ ही देर में दोनों श्मशान घाट पहुंचे। अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। एक बेटा जेल में है, दूसरा बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया। वहीं दो बेटे नाबालिग थे, जो बाल सुधार गृह में बंद थे. किशोर गृह में बंद दोनों छोटे बेटों एहजाम और अबान को अपने पिता को दफनाने की इजाजत दे दी गई है। वहीं, अतीक के भाई अशरफ की दो बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंच गई हैं।
अतीक का पहला पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के तुरंत बाद अतीक के शव को कब्रिस्तान लाया गया, जबकि अशरफ का शव कुछ ही देर में कब्रिस्तान पहुंच गया। कब्रिस्तान के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा तैयार किया गया है। कब्रिस्तान के आसपास 200-300 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक और उनके भाई अशरफ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दोनों को वहीं दफना दिया गया। इसी जगह पर अतीक के माता-पिता और बेटे असद की कब्र है, जहां दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.
शनिवार देर रात असद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब अतीक और अशरफ को भी कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
फास्टनर ने प्रयागराज में हार्बर के लिए होटल लिया था। वह यहां 48 घंटे होटल में रहे। अब पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है। जानकारी में पता चला है कि एक गिरोह बैग लेकर आया था। वहीं, बाकी सामान अभी भी होटल में रहने की संभावना है। पुलिस अन्य खातों में भी अटैचमेंट कर रही है।