तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
तिसरी प्रखंड स्थित जमामो माता मंदिर प्रांगण में शोभा यात्रा के साथ 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सह महायज्ञ का शुरुआत गुरुवार को किया गया। इस दौरान समाजसेवी निरंजन राय एवं पूजा समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण व पूजा अर्चना किया गया।
झंडारोहण के पूर्व भव्य रूप से श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा मंडप प्रांगण से जमामो माता मंदिर तक आकर्षक रूप से शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में बज रहे ढोल आदि व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। शोभा यात्रा के जमामो माता मंदिर प्रांगण पहुंचने के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा माता के पिंड की परिक्रमा की गई। इस दौरान उनमें उत्साह व उमंग देखते बना।
बता दें कि राधा कृष्ण मूर्ति की प्रतिष्ठा हेतु आगामी 26 अप्रैल को सैकड़ों महिलाएं व कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके पश्चात पूजन, भजन कीर्तन एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 9 दिनों तक चलेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को श्रीधाम वृन्दावन के ख्यातिप्राप्त कथावाचिका सुश्री कृष्ण प्रिया महाराज द्वारा प्रवचन प्रतिदिन श्रवण करने को मिलेगा। वहीं यज्ञाचार्च सुबोध पांडेय के नेतृत्व में देवघर व हरिद्वार से आए पंडितों द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराए जायेंगे।
जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड के लगभग सभी ग्रामीणों के सहयोग से पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है। वहीं पूजा को सफल बनाने में समाजसेवी निरंजन राय का महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।