गिरीडीह
राज्य के शिक्षा मंत्री व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. गुरुवार को उनके निधन की खबर फैलते ही हर तरफ मातम पसर गया है. सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। उधर, झामुमो व कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी.
सदर विधायक सुदिव्या कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा, रॉकी सिंह सहित कई झामुमो नेताओं ने झामुमो कार्यालय में दिवंगत जगरनाथ महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
इधर, कांग्रेस कार्यालय में ही जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया और दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, अजय सिन्हा मंटू, ऋषिकेश मिश्रा, महमूद अली खान, हसनैन अली, सदाम हुसैन, अशोक विश्वकर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखा और मंत्री जगरनाथ महतो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.