तिसरी, गिरिडीह
तिसरी थाना क्षेत्र के लचकन गांव में घर बनाने के दौरान बिजली का झटका लगने से 4 लोग हुए घायल हो गए। घायलों में लचकन निवासी पोखन राय का पुत्र नकुल राय, मानपुर निवासी सोमर राय का पुत्र भीम राय, लचकन निवासी रामदेव राय का पुत्र संतोष राय व खिरोध निवासी रामदेव पंडित का पुत्र उमेश पंडित शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारो लोग घर के पिलर के लिए लोहे का छड़ बांध रहे थे और ऊपर बिजली का तार घर के इस पार से उस पार गया था। तभी अचानक वे बिजली के तार से टच हो गए, जिससे चारो जख्मी हो गया। घटना की सूचना किसी ने बिजली विभाग के कर्मचारी को दे दिया। सूचना मिलने पश्चात विधुत कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली सप्लाई अवरूद्ध कर दिया, जिससे उनकी जान बच गई। इधर चारो जख्मी को निजी वाहन से इलाज हेतु तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जह्नां डॉक्टर ज्ञानेन्द्र व उनके सहयोगी द्वारा इलाज कर वापस सभी को अपने घर भेज दिया गया।