Bihar: गोपालगंज के गोपालपुर में 680 बोतल शराब के साथ छः तस्कर गिरफ्तार, पांच बाइक जब्त


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश


गोपालगंज जिले की गोपालपुर पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 680 बोतल शराब जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 बाइक जब्त करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य युवक शराब की पोटली फेंक कर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया।अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र के धर्मपुर गंडक नहर पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे 5 बाइक सवार छह लोगों को रोककर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो सभी बाइक सवारों के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। एक अन्य युवक शराब की पोटली मौके पर फेंक फरार हो गया इस कार्रवाई के दौरान कटेया थाना क्षेत्र के भगवानपुर कुरमीटोला गांव निवासी अतुल सिंह और सिकंदर कुमार को 270 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

वहीं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना अंतर्गत तीनफेडिया गांव निवासी अजय कुमार को 70 बोतल और मुकेश राम को 63 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान तरेयासुजान थाना क्षेत्र के ही सलेमगढ़ गांव निवासी सैफ खान को 96 बोतल और राजकुमार को 142 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपित के फेंके गए 39 बोतल शराब भी पुलिस ने जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 680 बोतल शराब जब्त करते हुए 5 बाइक जब्त कर 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों को अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया।