Tisri: श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई बाइक शोभा यात्रा




तिसरी, गिरिडीह 

श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री मद भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तिसरी प्रखंड के अंतर्गत जमामो माता मंदिर से बाइक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा जमामो माता मंदिर से घनघरीकुरा, बरवाडीह, गड़कुड़ा, तिसरी, भण्डारी होते हुए वापस जमामो पहुंची। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम ,जय जमामो माता आदि नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

बात दें इस महायज्ञ का कलश यात्रा 26 अप्रैल को निकाली जायेगी, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं लोग माथे पर कलश लेकर यात्रा में भाग लेंगी। कलश यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी निरंजन राय के द्वारा किया जायेगा। बताते चलें कि जमामो माता मंदिर में यज्ञ की तैयारी पिछले एक महीने से जोर शोर से चल रही है, जिसमे सैकड़ों कार्यकर्त्ता का सहयोग रहा है। इस महा यज्ञ में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जाना है ।