देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजित कुमार
देवरी प्रखंड में चल रहे जलनल योजना में संवेदक द्वारा जैसे तैसे काम कर सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों द्वारा किया गया था। इस आलोक में सोमवार को जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष मुनिया देवी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर देवरी प्रखंड के जमडीहा,असको, मारूडीह और बरवाबाद पंचायत का जांच किया गया इस दौरान जमडीहा पंचायत के परवतोडीह में जलमीनार के पास बोरिंग की गहराई मात्र 46 फीट पाया गया उसे दुबारा बोरिंग करने का निर्देश दिया गया।
असको पंचायत के बेलाटांड में जलमीनार से पानी का रिसाव अभी से ही शुरू हो गया है नीचे जमीन धस गया है।असको के जलमीनार में घटिया किस्म का छड़ लगाया जा रहा है। मारूडीह पंचायत के ननकार रानीडीह में मात्र 50 फीट बोरिंग पाया गया, विनय राय घर के पास जलमीनार के पास बोरिंग ही नही किया गया है, पुराने चापाकल के बोरिंग से ही मोटर लगाने के फिराक में थे संवेदक, वहीं बरवाबाद में रोहित रविदास के घर के पास जलमीनार में लगे सोलर पैनल आंधी में उड़ गया और पानी मात्र 5 मिनट में ही खत्म हो जाती है।
वहीं उक्त गांव के नीचे टोला में दुर्गा मंडप के पास बोरिंग में केशिंग नहीं डाला गया है मात्र 10 फीट बोरिंग कर के छोड़ दिया गया है, लरिया टांड़ में 4 बोरिंग है और चारों का गहराई 30 से 40 फीट है पानी 10 मिनट में ही बंद हो जाती है। बरवाबाद पंचायत के किरको में हर घर लन लगकर तैयार है किंतु एक बाल्टी पानी भरने में घंटो समय लग जाता है यहां भी जैसे तैसे बोरिंग किया गया है। वहीं हर पंचायत में पाइप मात्र 6 से 8 इंच के अंदर ही बिछाया गया है तो कहीं सिर्फ बालू से ही ढक कर छोड़ दिया गया है। हर बोरिंग में घटिया किस्म का कैशिंग लगाया गया है। वहीं कई जलमीनार से पानी रिसाव होते पाया गया। कुल मिलाकर संवेदक द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति कर राशि का गमन किया जा रहा है।
इस आलोक में जब कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने बताई कि जिन जिन पंचायतों का निरीक्षण किया गया उसमे कहीं भी संतोषजनक कार्य देखने को नहीं मिला हमलोग संवेदक के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं इसमें कार्य से संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा।
मौके पर मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव,कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी पेय जल एवं स्वच्छता विभाग देवाशीष दास,प्रखंड विकाश पदाधिकारी देवरी इंद्रलाल ओहदार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय,जीप सदस्य विमल कुमार सिंह,विनय शर्मा,उस्मान अंसारी,भाजपा के वरिष्ट नेता उमेश राय,रामदेव चौधरी,सत्यनारायण चौधरी,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी,कोषाध्यक्ष किशोर वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।