Tej Pratap In Varanasi
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स तेज प्रताप के सामने घुटने टेक रहा है. वीडियो वाराणसी के एक होटल का बताया जा रहा है और घुटने टेकने वाला शख्स आर्केडिया होटल का मैनेजर है. तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया- आदमी का स्वभाव और हस्ताक्षर नहीं बदलते। बनारस में बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने स्थानीय होटल में आतंक मचाया, कर्मचारियों को धमकाया और मैनेजर को घुटने टेक कर माफी मांगने को मजबूर किया और 50 हजार रुपये बकाया लेकर भाग गए. परिवार से मिली शक्ति गर्व से बोलती है
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी तेज प्रताप यादव के होटल विवाद पर निशाना साधा था. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया था- वाराणसी के एक होटल में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के व्यवहार से बिहार की छवि खराब हुई है.
'अपने मंत्री पर नीतीश का कंट्रोल नहीं'
उन्होंने आगे लिखा- मंत्रियों के अभद्र व्यवहार और अनर्गल बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई वश नहीं है। होटल प्रबंधन के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने समय पर कमरा खाली नहीं किया और बकाया बिल भी नहीं भरा. पड़ोसी राज्य के एक धार्मिक नगरी में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ व्यवहार बिहार की जनता के लिए शर्म की बात है. तेज प्रताप ने पहले होली पर वृदांवन से रासलीला मंडली बुलाई थी और जब पारिश्रमिक को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने खुद कलाकारों पर चोरी का मामला दर्ज कराया था.
आखिर क्या है तेज प्रताप का होटल विवाद?
वाराणसी के एक होटल से बताया गया कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान उनके कमरे से निकाल लिया गया है. इसके बाद इस मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। तब इस मामले में जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक तेज प्रताप यादव नहीं बल्कि उनके सुरक्षा गार्ड का कमरा खाली कराया गया था. तेज प्रताप यादव 6 मार्च को होटल पहुंचे तो उन्हें यह कहकर कमरा दे दिया गया कि कमरा 7 और 8 अप्रैल को बुक हो चुका है. इसके बाद तेज प्रताप यादव को बताया गया कि उन्हें छह मार्च तक ही कमरा चाहिए। सात मार्च को दोपहर 12 बजे तक कमरा खाली कर देंगे। इसके बाद भी उन्होंने कमरा खाली नहीं किया। घंटों इंतजार के बाद होटल प्रबंधन ने उनके सुरक्षा गार्ड का सामान कमरे से बाहर निकाला.