गढ़वा
झारखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के बारासौती गांव के पास जंगल में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक दंपत्ति का नाम धर्मेंद्र भुइयां और उसकी पत्नी सुगिया देवी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी जंगल में महुआ लेने गए थे. जहां दोनों के बीच आपसी विवाद व अनबन हुई, जिसके चलते पति धर्मेंद्र भुइयां ने अपनी पत्नी सुगिया देवी को पत्थरों से कुचल कर बेरहमी से मार डाला.
प्रारंभिक जांच में पत्थर से कूच कर हत्या की बात आई सामने
वहीं पति धर्मेंद्र भुइयां ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि उसने अपनी पत्नी की पत्थरों से हत्या करने के बाद खुद पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी घटना की जांच में जुट गई है कि मामला आत्महत्या का है या सुनोजीत हत्याकांड का.
क्या है पूरा मामला
उधर, पत्नी और पति का शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बता दें कि, मृतक धर्मेंद्र भुइयां के चचेरे भाई बबलू भुइयां और चचेरी बहन कुसुम कुमारी की शादी हुई थी। इस दौरान घर में हल्दी के कई कार्यक्रम चल रहे थे। इस बीच परिवार के दो सदस्यों की मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया. इस दौरान परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि धर्मेंद्र भुइयां ने विवाद के बाद महुआ लेने गई अपनी पत्नी सुगिया देवी की बेरहमी से हत्या करने के बाद पेड़ से झूलकर खुदकुशी कर ली.
पोस्टमार्टम के लिए दोनो के शवों को भेजा गया
मृतक धर्मेंद्र भुइयां और उसकी पत्नी सुगिया देवी गढ़वा जिले के रमुना थाना क्षेत्र के बुलका गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। हालांकि जंगल में पति-पत्नी के शव मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.